खदानों की बड़ी ब्लास्टिंग के वजह से स्कूल के बच्चों को आई चोट पढे पूरी खबर
ब्रेकिंग – 29 /01/2024 मस्तूरी जनपद के ग्राम पंचायत कोसमडी मस्तूरी के कई खदानों में होती है बड़ी एल्बो ब्लास्टिंग जिसके वजह से आज कोसंमडी शासकिय स्कूल में छत उखाड़ कर गिर गई जिससे कई बच्चों को चोट आई है बच्चों को मस्तूरी के स्वास्थ केंद्र ले जाया गया ग्राम कोसमडी के लोगों ने बताया कि खदानों में बड़ी ब्लास्टिंग के वजह से पूरी गांव परसान है यह घटना कई बार हो चुका है किसी का घर गिर जाता है तो किसी की बोर से उसका पम्प गिर जाता है खदान वालो को बोलने से भी खदान वाले नही मानते जब खदानों में बड़ी ब्लास्टिंग प्रतिबंध है तो खनिज विभाग द्वारा कोई कार्यवाही क्यों नही किया जाता सुनने में ये भी आया हैं की कई खदानों का लीज भी खत्म हो चुका है फिर भी बेधड़ल्ले से खदान वाले बिना रायलटी के गाड़ियों को चला रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे खदानों को बंद कर देना चाहिए जो नियम विरुद्ध खदान संचालित करते है अब देखने वाली बात यह है कि इस घटना के बाद क्या कार्यवाही होती हैं ये घटना पवार खदान में ब्लास्टिंग से हुई हैं