भोपाल: एमपी कर्मचारी चयन मंडल का एक और परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया है। वरिष्ठ कृषि अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, ग्रामीण विस्तार अधिकारी का परिणाम होल्ड कर दिया गया है। चयन मंडल की ओर से कहा गया है कि तकनीकी कारणों से बोनस अंक नहीं दिया जा सका, इसलिए अभी परीक्षा परिणाम को विड्रा किया गया है। संशोधित परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी होंगे।
2 दिन पहले 30 जनवरी को घोषित किया गया था रिजल्ट
बता दें कि कर्मचारी चयन मंडल ने 2 दिन पहले ग्रुप-1, सब ग्रुप-1 और ग्रुप-2, सब ग्रुप-1 के अंर्तगत पदों की भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया था। 2 हजार पदों में से सिर्फ 1641 पदों पर यानी 87 फीसदी रिजल्ट घोषित किया था। बाकी ओबीसी आरक्षण के आधार पर जारी होना था। लेकिन बोनस अंक न जोड़ने की वजह से परिणाम को रद्द कर दिया गया है।
इस परीक्षा में 40 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन 26 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। दो दिन पहले ही 1641 पदों का रिजल्ट आया था और बाकी रिजल्ट को ओबीसी आरक्षण के आधार के पर रोक दिया गया था।