होराइजन कोल बेनिफिकेशन कोल वासरी ग्राम भनेसर के मजदूर एवं किसानो को हक दिलाने हेतू शिवसेना की अनोखी पहल
मजदूर एवं किसानो के हक मे शिवसेना ने बिलासपुर जिलाधीश को शौपा ज्ञापन
जन समस्याओ का निवारण न होने पर 08/02/2024 को कोल वाशरी भनेसर का घेराव करने का निर्णय
बिलासपुर जिले के ब्लाक मस्तूरी ग्राम पंचायत भनेसर पोस्ट आफिस जयरामनगर स्थित होराइजन कोल बेनिफिकेशन कोल वासरी के फैलने वाले प्रदूषण से आप पास के किसान व मजदूर भाईयो का जीवन प्रभावित हो रहा है ।
जिनको हक दिलाने के उद्देश्य से शिवसेना निम्नलिखित मांग से जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा
साथ ही प्रतिलिपि पुलिस कार्यालय, श्रम विभाग, अनुभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेषित किए। मांग 07/02 / 2024 तक पूरा नही किए जाने पर 08/02/2024 को कोल वाशरी का घेराव किया जाएगा
प्रमुख मांग
(1)मजदूरो को शासकीय उचित दर 408 रू प्रदान किए जाए।
(2)मजदूरो का पी एफ बनाए जाए।
(3)मजदूरो का ई एस आई सी के तहत ईलाज कराई जाए।
(4)सभी प्रभावित किसान परिवार को नौकरी दी जाए।
(5) किसान का खेती योग्य से प्रभावित हुआ है उन्हे मुआवजा दिए जाए।
(6)पंचायत के विकास कार्य किए जाए जो अब तक नही किए।
(7)प्रधानमंत्री सडको पर ओवरलोड गाडियो पर रोक लगाई जाए।
(8) कोल वासरी के आस पास खैरा ग्राम तक तीन टाईम पानी छिड़काव किए जाए।