भोपाल। मध्यप्रदेश से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 दिवसीय छिंदवाड़ा जिले के कार्क्रमों को निरस्त कर आज दोपहर तीन बजे दिल्ली जाएंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कमलनाथ भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल होने को लेकर किसी भी वक्त टिप्पणी कर सकते हैं. बता दें कि कमलनाथ और उनके बेटे के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को उस वक्त और हवा मिली जिस समय नकुलनाथ अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से कांग्रेस लिखा हुआ हटा दिया। इससे थोड़ी देर पहले हीं कमलनाथ ने अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द कर अचानक अपने बेटे के साथ दिल्ली रवाना हो गए हैं। वहीं उनके इस दौरे को लेकर मध्य प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार आज से 2 दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई बड़े नेता और पूर्व मंत्री भाजपा मय हो जाएंगे। ऐसे में देश की प्रमुख विपक्षी दल को बड़ा झटका लगेगा।