भुरकुंडा गांव में एसीसी अदाणी फाउंडेशन द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की निशुल्क कोचिंग क्लासेस शुभारंभ
मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले
अदाणी(एसीसी) चिल्हटी प्रोजेक्ट में अदाणी फाउन्डेशन द्वारा ग्राम भुरकुंडा गांव में एसीसी अदाणी फाउंडेशन द्वारा नवोदय स्कूल में प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस का उद्धघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसका उद्धघाटन कार्यक्रम में मुख्या अतिथि श्री मनोज श्रीवास्तव प्राचार्य नवोदय विद्यालय मल्हार, हेड सीएसआर श्री विजय खाटी, सभापति जनपद सदस्य श्री अशोक दिनकर, माइंस हेड पी. पी. पाण्डेय ,भुरकुंडा सरपंच श्रीमती ब्रम्हाणी रामप्रसाद भैना, गोडाडीह सरपंच श्री जगदीश्वर यादव, विशिष्ट अतिथि श्री डीसपाल कुर्रे संकुल प्रभारी, एम. के. मिश्रा नवोदय शिक्षक, श्री मनहरण लाल प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल भुरकुंडा। सभी विशिष्ठ अतिथि द्वारा फीता काट कर सेंटर की उद्घाटन किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा किए। श्री मनोज श्रीवास्तव द्वारा विद्यार्थी को नवोदय विद्यालय प्रवेश प्रतियोगिया परीक्षा उत्तीर्ण हेतु पलकों एवं छात्रों को उचित मार्गदर्शन दिया एवं हमारे कोचिंग की व्यव्स्था की प्रशंशा की गई अदाणी फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य की तारिफ किए और ऐसे सभी गांव में शिक्षा को बढ़ावा करने के लिए प्रेरित किए। अदाणी फाउंडेशन द्वारा लोहरसी एवं भुरकुंडा में नवोदय कोचिंग क्लास का उद्धघाटन किया गया कोचिंग क्लासेस के लिए प्राइमरी स्कूलों विद्याडीह, भुरकुंडा, गोडाडीह, बोहरडीह, लोहरसी गांव के 80 विद्यार्थी का चयन किया गया । मल्हार नवोदय विद्यालय प्राचार्य द्वारा दोनो सेंटर के शिक्षक को उचित मार्गदर्शन नवोदय विद्यालय द्वारा दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में अदाणी फाउन्डेशन टीम, शिक्षक, विद्यार्थी, उपसरपंच, पंच,स्व सहायता समूह सदस्य, ग्रामवासी शामिल हो कर सफल बनाएं।