विवेक टंडन– बिलासपुर
बिलासपुर– राजेंद्र नगर में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों को न्योता भोजन कार्यक्रम के तहत बिस्किट एवं फल वितरित किया, इस दौरान स्कूली बच्चे काफी खुश नजर आये l कार्यक्रम को सफल बनाने में अटलबिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के कार्यक्रम समन्वक डॉ मनोज सिन्हा, विद्यालय के प्राचार्य डॉ मोहन पटेल, प्रधान पाठक श्रीमती कमलेश यादव, कांता खलखो,कार्यक्रम अधिकारी श्री जयप्रकाश राठौर, एम एल बी स्कूल के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेखा गुल्ला, राजश्री कौशिक, पी एन एस महावि बिलासपुर की सुश्री मोना केवट, डी पी विप्र महाविद्यालय से यूपेश कुमार एवं विभांशु अवस्थी का विशेष सहयोग रहा l प्रधान पाठक श्रीमती कमलेश यादव ने कांति अंचल के द्वारा जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोजन के तहत स्कूली बच्चों के साथ समय व्यतीत कर बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की सराहना की l
शासन द्वारा स्कूलों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के अंतर्गत को दिए जाने वाले पौष्टिक भोजन को सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से और अधिक पोषक बनाने के लिए न्योता भोजन कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसमें आमजनो और संगठनों द्वारा विशेष मौके जैसे राष्ट्रीय पर्व, त्योहार, जन्मदिन अथवा वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर स्कूली बच्चों को भोजन करा सकते हैं l न्योता भोजन तीन प्रकार के हो सकते हैं पूर्ण भोजन – सभी कक्षाओं के लिए, आंशिक भोजन – शाला के किसी एक कक्षा के लिए और अतिरिक्त पूरक पोषण सामग्री l