एरमसाही के राशन दूकान में गडबडी व जांच सही साबित होने के बाद भी कार्यवाही नहीं
ग्रामीणों के चांवल आबंटन में गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने का है आरोप, चार दफे जांच के बाद भी कार्यवाही नहीं
राशन दूकान संचालको व खाद्य विभाग के अधिकारियो की आपसी मिलीभगत का ग्रामीणों ने लगाया आरोप
बिलासपुर : सीपत तहसील के ग्राम पंचायत एरमसाही के शासकीय उचित मूल्य की दूकान संचालक द्वारा ग्रामीणों के राशन आबंटन में गड़बड़ी व भ्रष्टाचार करने की शिकायत के मामले में चार दफे जांच करने व जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है| ग्रामीणों ने राशन दूकान संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए प्रशासनिक अधिकारियो से न्याय की गुहार लगाई है|
ग्राम पंचायत एरमसाही के शासकीय उचित मूल्य की दूकान में राशन की गड़बड़ी होने की शिकायत की गई जिसमे राशन दूकान संचालक सौरभ-पटेल व शुभम पटेल के द्वारा महिला समितियों के नाम से दूकान आबंटित करा स्वयं ही संचालन कर रहे है| दूकान संचालक सौरभ-पटेल व शुभम पटेल के खिलाफ पूर्व में भी गबन का आरोप लगा हुआ है वर्तमान ने दोनों भाईयो के द्वारा ग्रामीणों से अंगूठा लगवाकर उन्हें एक दो दिन में चांवल मिलने का झांसा देकर चलता कर दिया जाता है, दोनों भाईयो के द्वारा आठवा माह का चांवल मंगा लिया गया है मगर ग्रामीणों को सातवे माह का चांवल आबंटित किया गया| दूकान संचालक सौरभ-पटेल व शुभम पटेल की इस धांधली की खाद्य निरीक्षक से कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर राशन दूकान संचालको के खिलाफ चार दफे जांच हो जाने व जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद भी आज तक कार्यवाही नहीं की गई है| हालाकि उक्त मामले की जांच के संदर्भ में सीपत के नायब तहसीलदार एवं फूड इंस्पेक्टर ने आज ग्रामीणों का फिर से बयान दर्ज कर लिया है अब देखने लायक होगा की घोटाले बाज शासन की उचित मूल्य की दुकान संचालक के लिखाफ सख्त कार्यवाही करती हैं,या हमेशा की तरह इस बार भी फाइल को साप सीढ़ी की खेल की तरह खेला जाता हैं।