बिलासपुर

विधायक पहुचे पचपेड़ी छात्रावास बच्चों से ली समस्याओं की जानकारी कहा : भाजपा सरकार नही दबा सकती देश के भविष्य की आवाज

इंडिया09न्यूज

विधायक पहुचे पचपेड़ी छात्रावास बच्चों से ली समस्याओं की जानकारी कहा : भाजपा सरकार नही दबा सकती देश के भविष्य की आवाज

 

भाजपा सरकार न करें सरकारी तंत्र का दुरुपयोग उच्चाधिकारी से मस्तूरी विधायक ने की चर्चा

 

 

मस्तूरी – मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने पचपेड़ी छात्रावास जाकर वहा सुनी सबकी बात और कहा बच्चो की मांग जायज है द्य प्रदेश की भाजपा सरकार बच्चों की आवाज व उनकी समस्याओं को दबा नही सकती द्य सरकारी तंत्र का दुरुपयोग न कर छात्र हित की बात को ध्यान में रखे और उसे पूरा करें द्य अगर इस मामले में जांच में जो दोषी पाए जाते है उन पर सख्त कार्यवाही हो। मंगलवार १०० बिस्तर कन्या छात्रावास पचपेड़ी पहुंच कर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने छात्राओं के समस्याओं एवं मांगो का जानकारी लिया। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक ने छात्राओं के मांग को जायज ठहराते हुए कहा छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता है। मेन्यू के हिसाब से छात्राओं को भोजन नहीं मिलता है। ये भाजपा सरकार की नाकामी है, जिसके कारण छात्राओं को सड़क पर उतरना पड़ा। इसी तरह मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में भारी अव्यवस्था है। कहीं शिक्षकों की कमी है तो कहीं गुणवत्ता युक्त भोजन की कमी है स्कूलों में जल भराव हो रहा है, भवन जर्जर हो चुके है, छत से पानी टपक रहा है सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है। इसे भाजपा सरकार दुरुस्त करने में फेल साबित हो रही है। बच्चो की समस्याओं को लेकर मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने उच्चाधिकारियों से बात की और कहा कि जल्दी ही विभाग और प्रशासन इस विषय पर उचित कार्यवाही कर बच्चों की मांग पर निर्णय ले द्य पचपेड़ी छात्रावास के छात्राओ ने छात्रावास में विभिन्न समस्यायों को लेकर कल चक्काजाम कर दिया जिसकी सूचना मिलते ही आज मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया मौके पर जाकर पचपेड़ी पुलिस के साथ छात्रावास में बच्चों की समस्याओं को जाना द्य और कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कोई न करें द्य बारी बारी सभी छात्रों को बात विधायक लहरिया ने सुना द्य इनके साथ उपसरपंच रवि मधुकर शशि पाटले चंद्रप्रकाश कुर्रे सन्तोष यादव उमाकांत पाटले कांति भारद्वाज सहित जनप्रतिनिधी मौके पर साथ में उपस्थित रहे द्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button