बिलासपुर

छात्रावास वार्डन के खिलाफ छात्राओ ने किया प्रदर्शन, कार्यवाही का रुख मोड़ने पचपेड़ी तहसीलदार पर मढ़ दिया ठिकरा छात्रावास वार्डन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्राओ को असामाजिक तत्वों ने भड़काया पचपेड़ी तहसीलदार की समझाइश को जेल भेंजने की धमकी देने का आरोप लगाकर किया गया बदनाम

तहसीलदार ने छात्राओ को भड़का रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की कही थी बात रात से भूखे प्यासे छात्राओ की तबियत ख़राब ना हो इसके लिए तहसीलदार ने मंगवाया था छात्राओ के लिए जलपान

छात्रावास वार्डन के खिलाफ छात्राओ ने किया प्रदर्शन, कार्यवाही का रुख मोड़ने पचपेड़ी तहसीलदार पर मढ़ दिया ठिकरा

छात्रावास वार्डन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्राओ को असामाजिक तत्वों ने भड़काया

पचपेड़ी तहसीलदार की समझाइश को जेल भेंजने की धमकी देने का आरोप लगाकर किया गया बदनाम

तहसीलदार ने छात्राओ को भड़का रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने की कही थी बात

रात से भूखे प्यासे छात्राओ की तबियत ख़राब ना हो इसके लिए तहसीलदार ने मंगवाया था छात्राओ के लिए जलपान

बिलासपुर : मस्तुरी क्षेत्र के पचपेड़ी में कन्या छात्रावास की छात्राओं ने छात्रावास वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए चक्काजाम और प्रदर्शन किया, छात्राओं का कहना है कि, हॉस्टल वार्डन ने उनकी आपत्तिजनक वीडियो बनाया है और वायरल करने की धमकी दे रही हैं। इसके अलावा छात्राओं ने अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लिखित में दर्ज कराई है। वहीं इस आंदोलन को खत्म कराने पहुंची तहसीलदार जब छात्राओ को समझाइश दे रही थी इसी दौरान कथित असामाजिक तत्वों ने छात्राओ को भड़काने लगे जिसपर तहसीलदार ने कड़ाई बरतने की बात कही जिसको दूसरा रूप देकर कथित सोशल मीडिया द्वारा पेश किया जा रहा है इसी को लेकर तहसीलदार ने अपना पक्ष भी रखा है|

जिले के मस्तूरी स्थित पचपेड़ी के 100 सीटर कन्या छात्रावास में रहने वाली छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिया है। इसके चलते बिलासपुर, मस्तूरी बलौदाबाजार मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिससे मुख्यमार्ग घंटों बाधित रहा। वहीं छात्राओं का आरोप है कि, हॉस्टल में उन्हें गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी प्रमुख मांगों में मेनू के आधार पर गर्म और ताजा भोजन, खेल सामग्री, प्रशासन सामग्री, कम्प्यूटर और लाइब्रेरी, पीने के लिए साफ और नहाने के लिए पर्याप्त पानी, सेनेटरी सामग्री जैसी सुविधा शामिल हैं।

छात्राओं ने यह भी शिकायत की है कि, उन्हें एक्सपायरी भोजन और नाश्ता दिया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा छात्राओं ने बताया कि, आरएसएम कंपनी के सौंदर्य प्रसाधन का उपयोग कराया जा रहा है, जो गुणवत्ता में खराब है। छात्राओं की मांग है कि उन्हें अच्छी कंपनियों का सामान मिले और मेन्यू के अनुसार भोजन प्रदान किया जाए।

गौरतलब है कि, इस 22 सूत्रीय मांगों में पचपेड़ी स्थित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन छात्रावास की छात्राओं ने हॉस्टल की अधीक्षिका पर बच्चियों के नग्नअवस्था में वीडियो शूट करने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्राओं की नग्न वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे हॉस्टल का काम भी करवाती है। इसी मामले में छात्राएं प्रदर्शन कर रही है।

पचपेड़ी तहसीलदार ने छात्राओ को नहीं बल्कि असामाजिक तत्वों को जेल भेजने कहा

छात्राओ के विरोध प्रदर्शन में पचपेड़ी तहसीलदार द्वारा जेल भेजने की धमकी देने की खबर कथित सोशल मीडिया द्वारा विडियो वायरल कर दिया जा रहा है जिसकी सच्चाई बयान करते हुए पचपेड़ी तहसीलदार ने मीडिया से कहा कि छात्राओ द्वारा छात्रावास वार्डन के खिलाफ 22 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना दिया जा रहा था उनकी मांगो को सुनने प्रदर्शन स्थल पर गई थी जहा बीती रात से छात्राओ ने कुछ नहीं खाया था उनके लिए नास्ते का प्रबन्ध स्कूल के कमरे में किया गया था जिसको लेकर छात्राओ को अन्दर बैठकर अपनी मांगे रखने कहा जिसमे कुछ छात्राओ को असामाजिक तत्वों द्वारा भड़काकर स्कूल में तोड़फोड़ करने व उग्र प्रदर्शन करने कहा जा रहा था जिसको लेकर मेरे द्वारा कडाई बरतने कहा गया जिसको तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है| छात्रावास वार्डन के खिलाफ मिले शिकायत को उच्चाधिकारियों को आगे की कार्यवाही के लिए प्रेषित किया गया है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button