घरेलु विवाद में युवक की बर्बरता से पिटाई शर्मनाक कृत्य, पुलिस का पीटने का अधिकार नहीं : विधायक दिलीप लहरिया
घरेलु विवाद में पुलिस को समझाइश देकर मामले का निराकरण कराना चाहिए मगर युवक से की गई बर्बरता
पीड़ित को न्याय दिलाने की जायेगी हरसंभव प्रयास , प्रदेश में कानून-व्यवस्था पुरी तरह विफल
मस्तुरी : मस्तुरी थाने की डायल 112 के जवानों द्वारा युवक की बर्बरता पूर्वक पिटाई किए जाने को लेकर मस्तुरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि घरेलु विवाद में किसान परसदा के युवक की डायल 112 के जवानों द्वारा बर्बरता से पिटाई करना बेहद शर्मनाक है, इस मामले की शिकायत पुलिस के आलाधिकारियो से कर निष्पक्ष जांच की मांग की जायेगी|
विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि घटना के पीड़ित ग्राम किसान-परसदा निवासी सतीश सूर्यवंशी की पिटाई का विडियो मेरे संज्ञान में आया है, पुलिस जवानों ने बर्बरतापूर्वक पिटाई की है पीड़ित कि शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो से शिकायत कर जांच की मांग की जायेगी| इसी तरह कवर्धा के लोहारीडीह काण्ड में भी पुलिस निर्दोष ग्रामीणों को ही अपना पुलिसिया रौब दिखाया जिसमे एक ग्रामीण की पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी इसी तरह मस्तुरी में भी महज आपसी घरेलू विवाद में युवक को बर्बरता से पिटाई कर दी जो कही ना कही पुलिस की आमजनता के प्रति गंभीर लापरवाही को उजागर करता है
ज्ञात हो कि मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम किसान-परसदा निवासी सतीश सूर्यवंशी पिता स्व. नारायण सूर्यवंशी का घरेलु विवाद में अपनी माँ और बहन के साथ वाद-विवाद हो गया था जिसके बाद माँ और बहन ने डायल 112 को फ़ोन कर जानकारी दी जिसके बाद डायल 112 के कर्मचारी घर आए और बिना किसी भी तरह की पूछताछ किए सतीश सूर्यवंशी को पीटने लगे वही बीच-बचाव करने आई सतीश पत्नी की भी जमकर पिटाई कर दी| पीड़ित द्वारा दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मस्तुरी थाने में शिकायत करने के बाद भी थाना प्रभारी द्वारा पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई|