राज्य

डॉ प्रकाश अनंत को राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना भारत सरकार (NGO) में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख के पद पर नियुक्ति मिली सामाजिक कार्य में हमेशा रहे अग्रणी

चन्द्रकांत कुपेन्द्र की रिपोर्ट

प्रकाश अनंत को राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना भारडॉत सरकार (NGO) में छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख के पद पर नियुक्ति मिली सामाजिक कार्य में हमेशा रहे अग्रणी

अत्यंत गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना भारत सरकार द्वारा पिछले 11 वर्षों से संचालित है जिसमें ग्रामीण जनों एवं शहरी क्षेत्र के निम्न वर्ग के बच्चे महिलाएं एवं पुरुषों के लिए विभिन्न कार्यों के माध्यम से वेतन के रूप में सहयोग राशि प्रदान की जाती रही है ग्रामीण स्तर पर एक से आठ कक्षा के बच्चों को कोचिंग के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जा रहा है योग्य शिक्षक को प्रतिमा वेतन के रूप में अनुदान राशि दी जा रही है एवं तहसील ब्लॉक एवं जिला स्तर पर विभिन्न पदों पर छत्तीसगढ़ में भर्ती की जानी है। यह एक भारत सरकार द्वारा उठाया गया कदम है जिसमें शिक्षा को आधुनिक स्तर पर प्रत्येक जन समूह को पहुंचाना है साथ ही महिलाओं एवं शिक्षित बेरोजगारों को छोटे उद्यम के माध्यम से प्रशिक्षित करना उन्हें उद्यम प्रारंभ के लिए राशि का प्रबंध करना एवं उचित बाजार में उन उत्पादित सामग्री को बेचना यह सभी कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना के माध्यम से किया जा रहा है जिसमें महिलाओं को विशेष प्राथमिकता के तौर पर सही अथवा गलत की जानकारी का प्रत्यक्ष करना एवं जानकारी प्रदान करना है।

राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से सात योजनाओं में कार्य कर रही है जिसमें

1 शिक्षा विकास केंद्र का
2 ई फैमिली हेल्थ कार्ड
3 महिला पेट बैंक योजना
4 बीटीसी योजना
5 किसान क्लब एवं जे एल जी योजना
6 रोटी बैंक योजना
7 कूड़ा कचरा बैंक योजना
मुख्य रूप से है ।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कार्य प्रारंभ करने हेतु सामाजिक कार्यों में अग्रणी डॉक्टर प्रकाश अनंत की नियुक्ति की जा रही है जिनके द्वारा प्रदेश से ग्राम वार्ड तक नियुक्ति की प्रक्रिया की जानी है जिसमें प्रमुख रूप से

1 जिला प्रमुख (District Head)
2 प्रखंड प्रभारी (SDO)
3 पंचायत प्रभारी (SRO)
4 पद बैंक मैनेजर (P/M)
5 वार्ड शिक्षक अथवा शिक्षिका (W T) के पद पर नियुक्ति की जानी है।
जिसमें सभी कार्यरत कर्मचारियों को वेतन के रूप में अनुदान राशि प्रत्येक कर्मचारी को प्रत्येक माह संस्था के माध्यम से प्रदान की जाएगी यह कार्य राष्ट्रीय ग्रामीण जन विकास योजना एनजीओ के माध्यम से की जानी है।
सामाजिक कार्यों में सक्रिय गतिविधि को देखते हुए डॉक्टर प्रकाश अनंत की नियुक्ति प्रदेश प्रमुख के पद पर की गई है डॉक्टर प्रकाश अनंत वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उच्च पद पर पदासीन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button