बिलासपुर

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे पर प्रमोशन में नाम पर दो लाख लेने का लगा आरोप मस्तुरी जनपद के बीडीसी ने भी तय मानक से अधिक की नियुक्ति करने का लगाया आरोप

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे पर प्रमोशन में नाम पर दो लाख लेने का लगा आरोप

 

मस्तुरी जनपद के बीडीसी ने भी तय मानक से अधिक की नियुक्ति करने का लगाया आरोप

बिलासपुर : सीपत क्षेत्र की महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे के काले कारनामे परत दर परत सामने आ रहे है पहले आगनबाडी सहायिका-कार्यकर्त्ता भर्ती में धांधली करने व पैसो का लेनदेन करने का आरोप अधिकारी पर लगा था इसके बाद आगनबाडी सहायिका से कार्यकर्त्ता के पद पर पद्दोन्नत करने 2 लाख लेने व प्रमोशन ना करने का लगाया आरोप लगाया गया है| पीडिता ने बकायदा शासकीय स्टाम्प पेपर में महिला अधिकारी पर प्रमोशन करने के एवज में दो किश्तों में दो लाख लेने का आरोप लगाया है|

सीपत महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे पर आरोप लगाने वाली सहायिका ने अपनी शिकायत में बताया कि ग्राम पंधी में आगनबाडी केंद्र क्रमक 1 पर विगत 14 वर्षो से सहायिका के पद पर कार्यरत है, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे के द्वारा सहायिका से कार्यकर्त्ता के पद पर प्रमोशन करने की बात कहकर 2 लाख का खर्चा होने की बात कही जिसके बाद दो किश्तों में रकम देने की मांग कर प्रथम किश्त 1 लाख आनंद राठौर के हाथ में परियोजना अधिकारी के कहने पर दिया और फिर दूसरा किश्त 1 लाख सीपत परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे को आफिस में दिया पुरे पैसे लेने के बाद भी अधिकारी द्वारा प्रमोशन नहीं किया गया व धोखाधड़ी किया गया| पीडिता ने महिला बाल विकास विभाग के सभापति से इस मामले की शिकायत कर न्याय करने की मांग किया है|

ज्ञात हो कि मस्तुरी जनपद की बीडीसी श्रीमती अंजनी लक्ष्मी साहू ने कलेक्टर से शिकायत की जिसमे उन्होंने बताया कि जनपद सभापति महिला बाल विकास एवं सदस्यो के द्वारा बैठक कर कुल 8 पद आगनबाडी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका भर्ती करने प्रस्ताव पारित किया, उक्त प्रस्ताव को सभापति व सदस्यों की जानकारी के बिना फर्जी तरीके से कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना सीपत के अधिकारी पूनम कुर्रे के द्वारा प्रस्ताव पंजी जिसमे 8 पद की नियुक्ति का प्रस्ताव दिया गया था उसमें अपने राइटिंग से हमारी सहमति के बिना अपने हाथ से सुधार कर 8 पद को 9 पद बना दिया गया और 8 पद के स्थान पर 9 पद की नियुक्ति फर्जी तरीके से कर दिया गया जिसमें हमसे किसी भी प्रकार की पुनः प्रस्ताव पद बढ़ाने हेतु नहीं लिया गया मेरे सदस्य को अंधकार में रखते हुए मनमाने तरीके से दावा आपत्ति एवं दस्तावेजों में कूटरचना कर लाभार्थियों से पैसा लेकर नियुक्ति की गई है । मस्तुरी जनपद की बीडीसी श्रीमती अंजनी लक्ष्मी साहू ने कलेक्टर से उक्त समस्त नियुक्ति – भर्ती को निरस्त कर पुनः नये सिरे से आवेदन लेकर नया भर्ती किये जाने हेतु आदेशित करते हुए इनके कार्यकाल में जितने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की भर्ती की गई है उसकी संपूर्ण जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है|

महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे का लेनदेन का आडियो वायरल :- मस्तुरी-सीपत क्षेत्र में जनपद पंचायत द्वारा आगनबाडी कार्यकर्त्ता एवं सहायिका भर्ती के प्रस्ताव में दर्ज संख्या में फर्जी तरीके से बढ़ाने एवं भर्ती में भ्रष्टाचार करने में मामले में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे का एक आडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, उक्त आडियो की पुष्टि नया इंडिया नहीं करता है| वायरल आडियो में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम कुर्रे किसी दीगर अभ्यर्थी के परिजन से फ़ोन पर बात करते हुए कहती है कि जब आपको बुलाया जाता है तब आते नहीं और बार बार फ़ोन करते हो, जब बुलाया था तो पैसे लेकर क्यों नहीं आए जिसके बाद अभ्यर्थी के परिजन पैसो की व्यवस्था करने का हवाला देते हुए अपनी बात रखता है मगर पूनम कुर्रे गुस्से से धमकाते हुए यह कहती है अब तुम्हारा नियुक्ति नहीं होगा करते रहे व्यवस्था”|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button