बिलासपुर

पचपेड़ी तहसीलदार, व पचपेड़ी थाना प्रभारी को रा.से.यो. के स्वयंसेवको द्वारा अमृत कलश भेट कर दिया गया मेरा माटी मेरा देश का संदेश

मस्तूरी से विवेक टण्डन की रिपोर्ट

पचपेड़ी तहसीलदार, व पचपेड़ी थाना प्रभारी को रा.से.यो. के स्वयंसेवको द्वारा अमृत कलश भेट कर दिया गया मेरा माटी मेरा देश का संदेश

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध संत गुरुघासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी के प्राचार्य डॉ.आर.के.जायसी जी,कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे जी के मार्गदर्शन में मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा मिट्टी के मटके को विभिन्न रंगों,कांच,व आईने तथा रंगीन कलाकृति से सजाकर उसमे, मिट्टी व चावल भरकर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री दुजराम कुर्रे, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री शनि बर्मन,वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती ऐश्वर्यालक्ष्मी जी को अमृत कलश भेट किया गया ततपश्चात नवनिर्मित पचपेड़ी तहसील के प्रथम तहसीलदार श्री अप्रितम पाण्डेय जी व कर्मचारियों को अमृत कलश भेट कर मेरा माटी मेरा देश का संदेश दिया गया, उसके बाद पचपेड़ी थाना प्रभारी श्री विवेक पाण्डेय, पिल्लूराम मरावी, उपनिरीक्षक, नीता यादव जी महिला आरक्षक, मानिक लाल लहरे सहायक उपनिरीक्षक, शिवकुमार साहू सहायक उपनिरीक्षक, अरुण कुमार आरक्षक जी को अमृत कलश भेंट देकर मेरा माटी मेरा देश का संदेश दिया उक्त तिथि में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक श्री दुजराम कुर्रे, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी श्री शनि कुमार बर्मन,वरिष्ठ प्राध्यापिका श्रीमती ऐश्वर्यालक्ष्मी कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुनीता कुर्रे रही, स्वयंसेवको में उद्यविकास, तरुण रात्रे,
ओम प्रकाश, विशाल, समीर, अलका, चार्ली, शशि कुमार, दुर्गा राम,दीपेश,यश पाण्डेय, पीताम्बर साहू उपस्थित रहे

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button