बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09न्यूज
छत्तीसगढ़ मे लगभग सभी जिलों मे धान की कटाई चालू है, और किसानो मे खुशियों की लहर देखने को मिल रही है, किसानो के लिए कई महीनो की मेहनत रंग ला रही है, इसी बीच खराब मौसम को देख किसानो मे एक चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि सभी किसानो की फसल खेतो मे या फिर अपने अपने घर के आंगन मे रखी हुई है। बदलो मे चारो तरफ धुंधली सी छा गई है जिससे बारिस ना होने की भगवान से प्रार्थना भी कर रहें है किसान। अब ऐसे मे कई किसानो को तो ऐसा लग लग रहा है जैसे की उनकी ऊपर कोई आफत आ गई हो, खराब मौसम की वजह से धान की फसल पर बहुत बूरा असर पड़ सकता है, इसलिए किसान अपनी खेत मे खड़े धान को जल्दी से जल्दी अपने घर लाने मे लगे हुए है। अब ऐसे मे सोचने वाली बात है की क्या खराब मौसम किसानो की साथ देगी या नुकसान करके छोड़ेगी।