छत्तीसगढ़बिलासपुर

सरकारी जमीन को बेजा कब्ज़ा करके लोन लेना kcc लेना और धान बेचने का शिकायत आया सामने

संपादक चन्द्रकांत कुपेन्द्र

सरकारी जमीन को बेजा कब्ज़ा करके लोन लेना kcc लेना और धान बेचने का शिकायत आया सामने

तहसील मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग में स्थित बड़े झाड़ की जंगल शासकीय भूमि खसरा न. रकबा 1.4060 हेक्ट जो की बाबुलाल के द्वारा अवैध रूप से अपने नाम में दर्ज कराया गया है।
इतने दिनों से 31/3 का जमीन कभी ऑनलाइन दिखाई नहीं दे रहा था न ही इनका बटाकन हुवा था 2019-2020 में ऑनलाइन दिखाई दिया है और बढ़ाकन हुवा है।यह जमीन गांव के जानवर के लिए चारागाह था
बाबूलाल को पटटा नहीं दिया जा सकता है कियोंकि बाबूलाल के पास निजी जमीन था वह अपना निजी कार्य के वजह से जमीन को बेचा है और सरकारी जमीन को अपने अवैध रूप से अपने नाम करा लिया गया है और सरकारी जमीन को कब्ज़ा कर उसमे ग्रामीण बैंक चिल्हाटी से लोन लिया गया है जो की
बाबुलाल का 2020 में स्वर्गवास हो गया है।
और आज बिना फौती उठवय सरकारी जमींन में धान बेचा गया है।
बाबूलाल के नाम पर यह जमीन कैसे आया यह जाँच का विषय है और उनके बेटे कमल द्वारा धान का फसल सरकारी समिति 2021-2022 में बेचा गया है कई बार SDM और तहसील कार्यलय मस्तुरी में आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुवा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button