मस्तूरी के तहसील परिसर में स्थापित जैत खाम पर ध्वजारोहण किया गया
रही पंथी नृत्य प्रतियोगिता की धूम
मस्तुरी। मस्तूरी के तहसील परिसर में स्थापित बाबा गुरु घासीदास जी के जैत खाम पर कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के समय सतनामी एकता मंच के अध्यक्ष उमेश भार्गव, कांग्रेस नेता गुरुजी कमल डहरिया, राजकुमार आंचल, रज्जू भार्गव, बसंत आंचल, भागवत डहरे, मनोहर कुर्रे, देवेंद्र कृष्णनन, कलावती लहरे, सुकृता बादल खूटे तथा समाज के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे।
*ध्वजारोहण के पश्चात पंथी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ*
तहसील परिसर में ध्वजारोहण के पश्चात पंथी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया थे।
पंथी प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार स्थानीय विधायक दिलीप लहरिया के द्वारा ₹21000
द्वितीय पुरस्कार सतनामी एकता मंच के द्वारा 11.000
तृतीय पुरस्कार ₹5000, मनोहर कुर्रे के द्वारा रखा गया है।
इस पंथी प्रतियोगिता एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक दिलीप लहरिया आप नेता धरम भार्गव कमल डहरिया,राजकुमार आंचल मनोहर कुर्रे टकेश्वर पाटले, बसंत आंचल देवेंद्र कृष्णन, ऋतुराज भार्गव, लखन टंडन, रानू टंडन, गोलू कुर्रे,गोपाल चंद्र सेन,प्रीतम सुमन,रवि कुर्रे, भूपेंद्र घोसले,विनोद लहरे,राहुल राय,गोपाल गेंदले राकेश लहरे, तथा भारी संख्या में समाज के लोग महिलाएं युवक युवतिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन राहुल भारद्वाज ने किया।