बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया 09न्यूज:–
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से युवा को समाज से सक्रिय रूप से जुड़ने का अवसर मिलता है उक्त कथन जे.के.पाटले संचालक संत गुरू घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी द्वारा कही गई।
एन एस एस शिविर को संबोधित करते हुये बतौर अतिथि पधारे राहुल देव भारद्वाज संकुल शैक्षिक समन्वयक बालक पचपेड़ी,प्रधानपाठक द्वारा कहा गया कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का विशेष योगदान होता है।
शिविर में अतिथि के रूप में मौजूद महेतरू मधुकर प्रधानपाठक एवं कवि ने कहा कि एन.एस.एस.शिविर युवाओं में आपसी प्रेम एवं सद्भाव को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है”
विदित हो कि ग्राम पंचायत मानिकचौरी में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबंद्ध संत गुरु घासीदास कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पचपेड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर “नशा मुक्त समाज के लिए युवा” विषय पर दिनांक 23.12.2003 से 29.12.2023 तक आयोजन किया गया है। शिविर को अतिथियों ने संबोधित करते हुये युवाओं में जोश भरने का प्रयास किया। उद्घाटन कार्यक्रम में जे. के. पाटले, संचालक संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी,राहुल देव भारद्वाज प्रधान पाठक, संकुल शैक्षिक समन्वयक, महेतरु मधुकर प्रधान पाठक,कवि, कन्हैया मधुकर सहायक प्राध्यापक,सुश्री सुनीता कुर्रे कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संत गुरु घासीदास महाविद्यालय पचपेड़ी गणमान्य नागरिक व शिविर के स्वयं सेवक उपस्थित रहे।