रामानुगंज विधायक बने रामविचार नेताम ने ली मंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री चयन को लेकर काफी दिनों तक मंथन चला अंतः पूर्व केंद्रीय मंत्री व जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा विधायक विष्णुदेव साय पर सहमति बनी और छत्तीसगढ़ का पहला आदिवासी मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला वही दो उपमुख्यमंत्री बने।
जिसमे सरगुजा संभाग से रामविचार नेताम का नाम केबिनेट मंत्री में है।
छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे। प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता को हार के बाद भाजपा आलाकमान ने 2015 में(राज्यसभा) सांसद बनाया गया।
वर्तमान में विधनसभा चुनाव जीतने के बाद उनकी सक्रियता से सरगुजा संभाग से भी सीएम का बड़ा फेस माने जा रहे थे।
छत्तीसगढ़ सरकार में उन्हें केबिनेट मंत्री पद की जिम्मेदारी मिली है। माना जा रहा है वर्तमान रामानूगंज से विधायक बने है हालांकि अब तक मंत्रियों के विभाग तय नही हुआ है। संभावना है की उन्हें गृह विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती।
वही जिला बिलासपुर के मस्तूरी विधानसभा से ग्राम पंचायत पाराघाट सरपंच श्री प्रदीप सोनी के नेतृत्व माननीय केबिनेट मंत्री रामविचार नेताम जी के रायपुर स्थित निवास में सौजन्य भेटकर केबिनेट मंत्री बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया जिस्मे रमेशचंद्र श्याम जी, प्रेमसागर मरकाम,अंकित साहू, चंद्रभान साहू उपस्थित रहे।