विकसित भारत संकल्प यात्रा
मस्तूरी के जेवरा में पहुंची मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
1 हजार से ज्यादा लोगों ने करवाया स्वास्थ्य जांच
बिलासपुर, 3 जनवरी 2024/मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम जेवरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया। गांव में निवासरत बिरहोर जनजातियों के लिए पीएम जनमन योजना अंतर्गत विशेष शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की योजनाओं की जानकारी विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर के परिवारों को दी गई। इसके साथ ही शिविर में ग्रामीणों को भी केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
शिविर के माध्यम से आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, वन अधिकार पत्रक, जाति प्रमाण पत्र, आवास योजना एवं राशन कार्ड का लाभ, लक्षित लाभार्थियों को समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा रहा है। लाभांवित हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजनाओं से उनके जीवन एवं परिवार कल्याण में आये सुधारों व मिले लाभों की जानकारी साझा किया। शिविर में योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु आये वेन का स्वागत समिति एवं पंचायत सचिव द्वारा किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिविर में 25 लोगों का आयुष्मान कार्ड, 745 लोगों का टीबी जांच, 296 लोगों का शुगर जांच एवं 238 लोगों का सिकलसेल जांच किया गया। विकासखंड मस्तूरी में अभी तक लगभग 26 हजार 956 लोगों ने शिविर का लाभ लिया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद सीईओ श्री पीयूष तिवारी, श्री राजवर्धन कौशिक, श्री मदनलाल पाटनवार, श्री रमन गिरी गोस्वामी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक (स्वास्थ्य विभाग) श्री भूपेन्द्र देवांगन, श्री अमितेश टेंगवार, आरएमए श्री प्रखर मिश्रा, श्री हीरालाल यादव, बीसी मितानिन कार्यक्रम, श्री गिरधारी सोनी, श्री राजेश साहू, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, मीना बंजारा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री जितेन्द्र साहू एवं सरिता टेंगवार, मितानिन एवं अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।