उत्तर प्रदेश

राजमंगल जी के अधूरे सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि – जेपी अंचल

आनंद मोहन मिश्रा ब्यूरो चीफ बलिया

राजमंगल जी के अधूरे सपनों को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि – जेपी अंचल

बैरिया , बलिया । समाजवादी पार्टी के बैरिया विधानसभा इकाई द्वारा अपने जिलाध्यक्ष स्व0 राजमंगल यादव व जिलासचिव स्व0 राजेन्द्र पाण्डेय को श्रद्धा-सुमन अर्पण हेतु विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया । कार्यक्रम में अपने नेताद्वय को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्यापक प्रकाश डाला ।
श्रद्धांजलि समारोह को सम्बोधित करते हुये पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव तारकेश्वर मिश्र ने कहा कि दोनों नेताओं का असमय चले जाना पार्टी के लिये अपूर्णीय क्षति है । राजमंगल अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नही करने वालों में से थे और उन्होंने पार्टी संगठन के प्रति अपने की पूरी तरह समर्पित कर दिया था ।
बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के इस दुःखद घटना को लेकर सिर्फ समाजवादी पार्टी ही नही अपितु पूरा जनपद मर्माहत है । उन्होंने कहा कि राजमंगल जी और राजेन्द्र पाण्डेय जी बचपन से ही मित्र थे और मरते दम तक दोनों एक साथ ही रहे । अंचल जी ने कहा कि राजमंगल जी कर्तव्यपरायणता और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखकर ही शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें दुबारा जिले का कमान सौपा था । उन्होंने उपस्थित पार्टीजनों को आह्वान करते हुए कहा कि राजमंगल जी के अधूरे सपनों को साकार करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
समारोह में प्रमुख रूप से विनायक मौर्य,अवधेश यादव, शिव शरण तिवारी, संजय मिश्रा,राजनारायण पासवान, विनोद सिंह,राजकुमार पाण्डेय, मुन्ना गोड़, मृत्युंजय उपाध्याय,विनोद यादव,कृष्ण बिहारी गॉड,अजय यादव,धीरज कुमार राम,विरेन्द्र यादव,शत्रुघ्न साह, स्वामी नाथ यादव,संजय नटराज,अजय सिंह, सुरेश सिंह,चन्द्रशेखर यादव,सिराजुद्दीन खाँ,शशि यादव राजेन्द्र मौर्या, किसुन पासवान,अजित गोड़ सुदामा यादव, जनार्दन मौर्य , कामेश्वर यादव तथा दिनेश यादव आदि ने अपने – अपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष दशरथ यादव तथा संचालन जिलासचिव शैलेश सिंह ने किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button