बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/बिलासपुर@इंडिया09न्यूज:–
मस्तूरी– पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी से लोहरसी जाने वाली सड़क और लोहरसी से बोहॉरडीह जाने के लिए बना रहे सड़क जो की पी डब्लू डी में आता है वह पूरी तरह जर्जर हो चुका है। जिसमे गिट्टी डालकर ही छोड़ दिया गया है जो कि किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।
सबसे बड़ी समस्या तो इस मार्ग पर छात्रों को होती है यहां प्रतिदिन सैकड़ो छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं उन लोगों को आने जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ग्रामीड़ो ने कहा लोहरसी से चिल्हाटी जाने के लिए 3 किलोमीटर सड़क 6 किलोमीटर के बराबर लगता है और सड़क बने 12 वरस से उपर हो गया है ग्रामीण ने कहा की इस सड़क पर गिट्टी डालना सुरु किये है तब से बच्चें और छात्राएं गिरते रहते हैं।
और जब इस विषय में अभिषेक कौशिक पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर को कॉल किया गया लेकिन उसने एक बार भी रिसीव नहीं किया जिस हिसाब पता चलता है कि यह ठेकेदार और इंजीनियर की मिली भगत है जिससे काम नहीं हो रहा है।