बिलासपुर ब्यूरो चीफ विवेक टंडन/मस्तूरी@इंडिया09 न्यूज:–
आप को बता दे की सीपत पुलिस द्वारा ग्राम मोहरा के श्रवण कुमार सूर्यवंशी के घर दिनांक 18/01/2024 को रेड कार्यवाही कर कच्ची महुआ शराब जप्त किया और प्रधान आरक्षक उमाशंकर राठौर द्वारा श्रवण कुमार सूर्यवंशी को घर से ही डराते धमकाते मारते हुऐ थाना लेकर गया, जहां थाना पहुंचते ही आरोपी श्रवण कुमार सूर्यवंशी के घर वालो से सीपत थाना के प्रधान आरक्षक उमा शंकर राठौर द्वारा 25 हजार रुपए मांगने लगा साथ ही श्रवण कुमार को तुरंत छोड़ देने की बात कही। जब घर वाले इतने रकम नही दे पाने की बात कही, तो उमाशंकर राठौर ने कहा की जेल भेज देंगे और तुम्हारे जीतने भी रिकॉर्ड होंगे उसको डायरी मे लगा देंगे जिससे तुम कई सालों से जेल मे सड़ जाओगे । इतने सब बोलने के बाद भी घर वाले पैसों की इंतजाम नही कर पाए तो सीपत पुलिस उमाशंकर राठौर ने दूसरा आइडिया आजमाने लगा और कहा की मेरी पत्नी मिनाक्षी राठौर वकील है अगर इस केस को मेरी पत्नी को दोगी तो 6 लीटर का केश बनाऊंगा जिससे जल्दी ही छूट जायेगी और अगर इस केस को किसी दूसरे वकील को दोगी तो 40 से 50 लीटर मात्रा को बढ़ा दूंगा। जिससे श्रवण कुमार सूर्यवंशी के घर वाले बहुत डर गए।और उमाशंकर राठौर की कहने पर श्रवण के घर वालो ने राजी हुई। तब जाके उमाशंकर राठौर ने अपनी पत्नी को इस केस को दिलवाया साथ ही घर वालो से कुछ पैसा भी दिलवाया। और श्रवण कुमार को दिनांक 19/01/2024 को जेल दाखिल करता है जेल जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी तो सिम्स रिफर किया और ईलाज के दौरान श्रवण कुमार की मृत्यु हो जाती है। प्रधान आरक्षक उमा शंकर राठौर पुलिस विभाग मे होने से किसी भी आरोपी के परिजनों को डरा धमका के आसानी से केस को अपनी पत्नी मिनाक्षी राठौर को दिलवाता है। इसकी ऐसी शिकायत कई बार मिल चुकी है उसके बाद भी उच्च अधिकारीयों द्वारा ऐसे लापरवाह पुलिस वालो पर आखिरकार कार्यवाही क्यो नही होती।
आरोपी मृतक श्रवण कुमार सूर्यवंशी पिता ताम्रे सूर्यवंशी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम मोहरा थाना सीपत जिला बिलासपुर छत्तिसगढ़