बिलासपुर

कोल वाशरी, राखड़ एवं रेत का परिवहन कर प्रदुषण फैला रहे आठ ट्रको पर हुई कार्यवाही, मस्तुरी क्षेत्र में भी हो रहा नियमो की अवहेलना ०० होराईजन कोलवासरी, केसीपीएल कोल डिपो एवं सन्नाड कोल वासरी के भारी वाहन क्षेत्र में फैला रहे प्रदुषण

कोल वाशरी, राखड़ एवं रेत का परिवहन कर प्रदुषण फैला रहे आठ ट्रको पर हुई कार्यवाही, मस्तुरी क्षेत्र में भी हो रहा नियमो की अवहेलना

०० होराईजन कोलवासरी, केसीपीएल कोल डिपो एवं सन्नाड कोल वासरी के भारी वाहन क्षेत्र में फैला रहे प्रदुषण

०० खनिज, पर्यावरण विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे मस्तुरी क्षेत्र में कार्यवाही

०० परिवहन विभाग की भारी वाहनों के खिलाफ लगातार जारी रहेगी कार्यवाही

बिलासपुर : मस्तूरी क्षेत्र में स्थित होराईजन कोलवासरी, केसीपीएल कोल डिपो एवं सन्नाड कोल वासरी से निकलने वाले भारी वाहनों की वजह से क्षेत्र की सडको पर कोल डस्ट लगातर प्रदुषण फैला रहा है वही भारी वाहनों की वजह से सड़के भी बद से बद्दतर हो गई है| कोलवासरी से क्षेत्र में प्रदुषण का स्तर मानक से भी अधिक हो चला है जिसके कारण पर्यावरण के साथ ही मानव जीवन, पशु व् जल स्रोत भी बुरी तरह से प्रभावित है वही पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता के संरक्षण मे भनेशर,पाराघाट,जयराम नगर,सहित आसपास के कई सड़के में कोयले और राखड के ओवर लोडिंग वाहनों की वजह से बर्बाद हो गए है| खनिज विभाग की मिलीभगत से कमल तिवारी(केपीसील) सनाड(कोल डिपो) होराईजन कोल बेनिफिकेशन के डिपो में कोयले का अवैध भंडारण लगातार हो रहा है,खनिज अधिकारी लंबे समय से लेनदेन कर कोल माफियाओ को खुली छुट दे रखे है जिसके चलते कोलवासरी संचालको के हौसले बुलंद है व् क्षेत्र के पर्यावरण मे कोल डस्ट के माध्यम से आबो हवा में जहर घोला जा रहा है|

ज्ञात हो कि परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने आधी रात तक दो मार्गों में 62 ट्रकों की जांच की। इनमें आठ ट्रक में नियम-कायदों का उल्लंघन करते पाए गए । ट्रक चालकों द्वारा तारपोलीन अथवा ग्रीन नेट ढके बिना खुले में परिवहन किया जा रहा था। इन आठ ट्रकों में से तीन ट्रक को रतनपुर थाने में, दो ट्रक को मस्तूरी थाने में और तीन ट्रक को खनिज विभाग को आगे की जांच एवं कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है। जिन ट्रकों की जब्ती की गई है उनमें सीजी 15 एसी 2419, सीजी 10 सी 6521, सीजी 10 एएल 4539, सीजी 10 एपी 5402, सीजी 10 बीजे 4724, सीजी 10 सी 8033, सीजी 10 आर 1525, सीजी 15 एसी 2255।

गौरतलब है कि बिलासपुर एवं इसके आस-पास बड़ी संख्या में कोल वाशरी, राखड़ एवं रेत का परिवहन किया जाता है। नियमानुसार इन्हें ढक कर परिवहन किया जाना है। नहीं ढकने पर इनके डस्ट सड़क और वातावरण में गिरकर प्रदूषण फैलाते हैं। कलेक्टर के निर्देश पर इन दिनों प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरूद्ध सघन अभियान छेड़ा गया है। इस तरह धरपकड़ की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कलेक्टर ने सभी ट्रक मालिकों एवं परिवहन कर्ताओं को नियमों के अनुरूप कारोबार चलाने के सख्त निर्देश दिए हैं।

“ओवर लोडिंग और रोड की बर्बादी को लेकर हमारा टीम सख्त है,उक्त मामले को लेकर भारी वाहनों में ओवर लोडिंग और रोड की बर्बादी करने वाले सख्त कारवाही की जाएगी”।

कृष्ण कांत चौबे, प्रभारी उड़नदस्ता टीम, बिलासपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button